सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
– सीआरपीएफ व एसटीएफ के अलावे मतदान केंद्र पर थे खोजी कुत्ते सोनो. प्रखंड में बुधवार को संपन्न हुए पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल व होमगार्ड के जवानों के अलावे सीआरपीएफ के जवान खोजी कुत्ते के साथ मतदान केंद्रों पर तैनात थे. एसटीएफ के दो दर्जन जवान मोटरसाइकिल […]
– सीआरपीएफ व एसटीएफ के अलावे मतदान केंद्र पर थे खोजी कुत्ते सोनो. प्रखंड में बुधवार को संपन्न हुए पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल व होमगार्ड के जवानों के अलावे सीआरपीएफ के जवान खोजी कुत्ते के साथ मतदान केंद्रों पर तैनात थे. एसटीएफ के दो दर्जन जवान मोटरसाइकिल से गश्ती कर रहे थे और किसी भी मतदान केंद्र पर अशांति के माहौल की खबर सुनते ही कुछ ही समय में वहां पहुंचने को तैयार थे. सोनो स्थित पैक्स गोदाम में मतदान केंद्र संख्या 1 व 1 क पर दो प्रत्याशी समर्थकों की भारी भीड़ की खबर पर सीआरपीएफ के जवान खोजी कुत्ते के साथ फौरन उक्त केंद्र पर पहुंच कर भीड़ को तितर-बितर किया, जबकि लोहा में एक उग्र मतदाता को पुलिस पदाधिकारियों ने फौरन समझा-बुझा कर शांत कराया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोताही नहीं बरती गयी थी, जिससे मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.