अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
खैरा. मांगोबंदर गांव से अपहृत एक लड़की को मंगलवार को विवाह कर लेने के बाद पुलिस हिरासत में खैरा लाया गया. उसके भाई जितेंद्र दास ने इसी गांव के फागू रविदास के पुत्र गौतम रविदास पर अपनी बहन के अपरहण का मामला खैरा थाना में गत सप्ताह पूर्व दर्ज करवाया था. लगभग एक सप्ताह के […]
खैरा. मांगोबंदर गांव से अपहृत एक लड़की को मंगलवार को विवाह कर लेने के बाद पुलिस हिरासत में खैरा लाया गया. उसके भाई जितेंद्र दास ने इसी गांव के फागू रविदास के पुत्र गौतम रविदास पर अपनी बहन के अपरहण का मामला खैरा थाना में गत सप्ताह पूर्व दर्ज करवाया था. लगभग एक सप्ताह के बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है. पुलिस लड़का और लड़की को गुप्त सूचना पर जसीडीह (देवघर) से एक स्थान से अपने हिरासत में ले लिया. लड़की पक्ष ने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज किया है.