ब्रिटनी स्पीयर्स योग की दीवानी
न्यूयार्क : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स योग की दीवानी हैं. जेनिफर एनिस्टन, लेडी गागा और गिजेल बंडचेन भी मान चुकी हैं कि योग उन्हें पसंद है. हफिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, 31 वर्षीय गायिका ने कहा कि योगाभ्यास से उनके तन और मन स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा कि योग न केवल उनकी काया […]
न्यूयार्क : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स योग की दीवानी हैं.
जेनिफर एनिस्टन, लेडी गागा और गिजेल बंडचेन भी मान चुकी हैं कि योग उन्हें पसंद है. हफिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, 31 वर्षीय गायिका ने कहा कि योगाभ्यास से उनके तन और मन स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा कि योग न केवल उनकी काया को दुरुस्त रखता है बल्कि वह तनाव से भी दूर रहती हैं. उन्होंने कहा ‘मुझे योग पसंद है. फिलहाल तो मैं यही कर रही हूं.’ ‘शेप’ मैगजीन के इस माह के अंक में मुखपृष्ठ पर स्पीयर्स की योग करती तस्वीर है.