10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडब्ल्यूसी में फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट 28 को, प्रश्नपत्र तैयार करने में जुटे टीचर * पीडब्ल्यूसी ने पहले ही फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी थी * पीयू के सभी कॉलेजों में 21 के बजाय 26 जून तक खरीद व जमा कर सकते हैं फॉर्म पीयू में यूजी (अंडर ग्रेजुएट) के फॉर्म खरीदनेवालों के लिए खुशखबरी […]

एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट 28 को, प्रश्नपत्र तैयार करने में जुटे टीचर

* पीडब्ल्यूसी ने पहले ही फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी थी

* पीयू के सभी कॉलेजों में 21 के बजाय 26 जून तक खरीद व जमा कर सकते हैं फॉर्म

पीयू में यूजी (अंडर ग्रेजुएट) के फॉर्म खरीदनेवालों के लिए खुशखबरी है. पीयू के सभी कॉलेजों में यूजी रेगुरल कोर्स में एडमिशन फॉर्म खरीदने व जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. सभी कॉलेजों में फॉर्म जमा व खरीदने के लिए अंतिम तिथि 21 जून था, जिसे बढ़ा कर 26 जून कर दिया गया है.

पीडब्ल्यूसी ने फॉर्म भरने की तिथि पहले ही बढ़ा कर 26 जून कर दिया था. हालांकि अभी बढ़ी हुई तिथि की नोटिफिकेशन किसी भी कॉलेज को नहीं प्राप्त हुआ है, लेकिन आधिकारिक घोषणा हो गयी है. पीयू कुलपति अरुण कुमार सिन्हा ने कहा मगध महिला कॉलेज ने फॉर्म जमा करने व खरीदने की तिथि बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. उसी को ध्यान में रखते हुए पीयू के सभी कॉलेजों में 26 जून तक फॉर्म मिलेगा और जमा होगा, क्योंकि अभी भी फॉर्म खरीदने के लिए बढ़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं. ज्ञात हो कि पहले फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून था और इसके लिए किसी कॉलेज में 25 मई, तो किसी में 1 जून से फॉर्म मिलना शुरू हो गया था.

कैसे होगा एडमिशन

पीयू के किसी भी कॉलेज के यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंट्रेंस टेस्ट देना होगा. अगर आपका 12वीं में 70 या 80 प्रतिशत नंबर है, फिर भी आपको टेस्ट पास करना होगा तभी एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है. फॉर्म लेने के लिए 12 वीं में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है. पीयू 2012 से ही इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन ले रहा है. इस प्रक्रिया में जो टेस्ट में पास होंगे वहीं एडमिशन ले सकते हैं. सभी कॉलेज में प्रवेश के लिए टेस्ट अगल-अलग तिथि को होगा. अब सभी कॉलेज में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून से बढ़ा कर 26 जून निर्धारित की गयी है.

वहीं प्रवेश परीक्षा 28 जून से ही होने लगेगी. सभी कॉलेजों से फॉर्म नगद रुपये जमा कर ले सकते है फॉर्म.

कॉलेजों के प्राचार्य तय करेंगे सवाल

वैसे इंट्रेंस टेस्ट की तैयारी भी चली रही है. सभी कॉलेज के प्राचार्य इंट्रेंस टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने में जुड़े हुये है. ज्ञात हो की यूजी के लिए सभी कॉलेज अपना-अपना अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार कर रहे है. यह प्रश्न-पत्र कॉलेज के प्राचार्य और जिस विषय का प्रश्न-पत्र होगा उसके विशेषज्ञ तैयार करेंगे. इसके बाद इस प्रश्न-पत्र को पीयू से पास करवाना होगा. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. पत्र का उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट दिया जायेगा.

किस प्रकार के रहेंगे प्रश्न

अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग प्रश्न-पत्र होंगे. कॉलेज के सभी विषय में जेनरल नॉलेज व एप्टीट्यूड टेस्ट में 40 अंक, फिजिक्स व केमेस्ट्री में 40 अंक और बॉयोलॉजी या मैथ में 20 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न ग्यारहवीं व बारहवीं से पूछे जायेंगे. आर्ट्स वाले से भी जेनरल नॉलेज व एप्टीट्यूड टेस्ट में 40 अंक. सामाजिक व मानविकी विज्ञान व जिस विषय में एडमिशन लेना चाहते हैं उस विषय संबंधित 60 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें