शाम होते ही वीरान हो जाती हैं सड़कें
कोलेबिरा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की जनता नक्सली समस्या से जूझ रही है. क्षेत्र में लोगों का व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है़ यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है़. आलम यह है कि शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. जलडेगा, ठेठईटांगर तथा बोलबा में नक्सली तथा आपराधिक संगठनों का व्यापक असर है. […]
कोलेबिरा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की जनता नक्सली समस्या से जूझ रही है. क्षेत्र में लोगों का व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है़ यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है़. आलम यह है कि शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. जलडेगा, ठेठईटांगर तथा बोलबा में नक्सली तथा आपराधिक संगठनों का व्यापक असर है. बोलबा तथा जलडेगा क्षेत्र के कई व्यवसायी प्रखंड छोड़ कर जिला मुख्यालय में अपना बसेरा बनाने को विवश हो गये हैं .
शिक्षा के नाम पर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी कॉलेज तक नहीं है़ इस दिशा में कभी कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ़ चिकित्सा सुविधा के नाम पर रेफरल अस्पताल है, जहां हमेशा चिकित्सकों की कमी रहती है. पेयजल के मामले में आज भी अधिकांश आबादी कुआं, डाड़ी व चापानल पर ही निर्भर है़
यहां सब्जी उत्पाद की असीम संभावनाएं है. लेकिन सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. रोजगार के अभाव में यहां से युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बदतर है़
क्या कहते हैं लोग
नयी सरकार सभी समुदाय को साथ लेकर चले. गांव में अच्छी सड़कें, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करे. शिक्षा में सुधार हो.
श्रीकांत दास
झारखंड का विकास अब तक नहीं हो सका. इस राज्य के साथ छत्तीसगढ़ का भी निर्माण हुआ था, लेकिन वह राज्य आज समृद्ध व संपन्न है. यहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए ही परेशान हैं.
मुख्तार
झारखंड में लगभग दो माह बाद नयी सरकार का गठन होने वाला है़ नयी सरकार से प्रखंड के लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं हैं. राज्य का विकास बहुत जरूरी है. नयी सरकार विकास करने एवं उग्रवाद पर अंकुश लगाने वाली सरकार होनी चाहिए, क्योंकि राज्य में उग्रवाद चरम सीमा पर है. शोसन मुंडा
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
क्षेत्र में रोड का जाल बिछा दिया : एनोस एक्का
विधायक एनोस एक्का का कहना है कि विधान सभा क्षेत्र में रोड का जाल बिछा दिया गया़ देव नदी पर पांच से अधिक पूल बनाये गये. कोलेबिरा बानो चौक से मनोहरपुर तक सड़क निर्माण कराया गया़ शिशु मंदिर के अलावा अन्य अल्पसंख्यक विद्यालयों का भवन निर्माण कराया गया. कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी़
रत्ती भर भी विकास नहीं हुआ : डॉ महेंद्र भगत
पिछले विधान सभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के डॉ महेंद्र भगत ने कहा कि कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र में रत्ती भर भी विकास नहीं हुआ़ आज भी विधान सभा क्षेत्र की जनता बिजली, पानी, सड़क की समस्या से जूझ रही है़ बुनियादी सविधाओं का घोर अभाव है़