शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस की नीति, 1800 अपराधियों-नक्सलियों पर होगी नजर

रांची: रांची जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए पुलिस ने 1800 पूर्व अपराधियों और नक्सलियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है. 1800 में वैसे अपराधी और नक्सली सहित अन्य लोग शामिल हैं, जो पहले जेल जा चुके हैं. इसके साथ ही वैसे लोग भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 7:29 AM

रांची: रांची जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए पुलिस ने 1800 पूर्व अपराधियों और नक्सलियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है.

1800 में वैसे अपराधी और नक्सली सहित अन्य लोग शामिल हैं, जो पहले जेल जा चुके हैं. इसके साथ ही वैसे लोग भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ हत्या, तनाव फैलाने या आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. सभी को 107 के तहत बांड भराया गया है, ताकि वे चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना में शामिल नहीं हो पाये और अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके. इसके लिए पूर्व में दो हजार लोगों पर निगरानी रखने का निर्णय लिया गया था. उनकी सूची भी तैयार की गयी थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ा कर 2500 कर ली गयी है.

उल्लेखनीय है कि गत पांच नवंबर को एसएसपी ने ग्रामीण और सिटी एसपी को यह निर्देश दिया था कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे उग्रवादियों/अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई सुनिश्चत कराये, जिन पर चुनाव के दौरान और चुनाव कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की संभावना है. इसके बाद सूची तैयार कर 1800 लोगों के खिलाफ निगरानी रखने और 107 की कार्रवाई पूरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version