9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इबोला से मौत का आंकड़ा 5000 के पार

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अब तक के सबसे खतरनाक वायरस इबोला से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,160 हो गई है. स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक गिनी और लाइबेरिया में इबोला के नए मामले तेजी से सामने नहीं आ रहे, लेकिन सिएरा लियोन में इन दोनों जगहों के मुकाबले अधिक मामले दर्ज किए […]

Undefined
इबोला से मौत का आंकड़ा 5000 के पार 3

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अब तक के सबसे खतरनाक वायरस इबोला से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,160 हो गई है.

स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक गिनी और लाइबेरिया में इबोला के नए मामले तेजी से सामने नहीं आ रहे, लेकिन सिएरा लियोन में इन दोनों जगहों के मुकाबले अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

माना जा रहा है कि इबोला से अब तक 14,000 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से अधिकांश मामले पश्चिम अफ्रीका में पाए गए हैं.

पिछले दिनों माली में इबोला से तीन और मौतें हुई हैं.

200 का इज़ाफ़ा

Undefined
इबोला से मौत का आंकड़ा 5000 के पार 4

पिछले दिनों माली में इबोला से तीन नई मौतें हुई हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इबोला संक्रमण की गंभीरता बरकरार है. जबकि सिएरा लियोन में नए मामलों का बढ़ना जारी है."

बीबीसी संवाददाता इमोजन फूक्स के अनुसार सिएरा लियोन में वायरस पर काबू पाने के लिए जरूरी संसाधन पर्याप्त नहीं हैं.

53 नियोजित उपचार केंद्रों में से मात्र 19 सक्रिय हैं.

संगठन के मुताबिक लाइबेरिया में इबोला से 2,830 और गिनी और सिएरा लियोन में 1,100 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सात नवंबर को आई रिपोर्ट के बाद से इबोला से मौतों की कुल संख्या में 200 का इज़ाफ़ा हुआ है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें