पांच बैंको पर तीन अरब डॉलर का जुर्माना

ब्रिटिश और अमरीकी वित्तीय नियामकों ने पांच बैंको पर तीन अरब डॉलर से भी ज़्यादा का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया है. इन बैंकों ने विदेशी मुद्रा और विदेशी बाज़ार में कथित तौर पर धोखाधड़ी की कोशिश की थी. जुर्माना लगने वाले बैंको में एचएसबीसी, रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड, स्विस बैंक यूबीएस और अमरीकी बैंक जे पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 10:12 AM
undefined
पांच बैंको पर तीन अरब डॉलर का जुर्माना 3

ब्रिटिश और अमरीकी वित्तीय नियामकों ने पांच बैंको पर तीन अरब डॉलर से भी ज़्यादा का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया है.

इन बैंकों ने विदेशी मुद्रा और विदेशी बाज़ार में कथित तौर पर धोखाधड़ी की कोशिश की थी.

जुर्माना लगने वाले बैंको में एचएसबीसी, रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड, स्विस बैंक यूबीएस और अमरीकी बैंक जे पी मॉरगन और सिटीबैंक का नाम शामिल हैं.

पांच बैंको पर तीन अरब डॉलर का जुर्माना 4

बार्कलेज़ बैंक पर भी अलग से एक जांच जारी है.

इन बैंको के बीच हुए मुद्रा विनिमय दर में हेरफेर, ग्राहकों की क़ीमत पर बैंको को लाभ पहुंचाने के लिए साज़िश रचने का दोषी पाया गया है.

ब्रिटेन के वित्तीय आचार प्राधिकरण (एफ़सीए) और कमोडिटी फ़्यूचर ट्रैडिंग कमीशन (सीएफ़टीसी) ने ये जुर्माना जारी किया है.

बैंकरों पर भी एक अलग आपराधिक जांच बिठाई गई है जिसमें और जुर्माने लगने की संभावना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version