Loading election data...

मलेशियाई मॉडल से प्रभावित हैं प्रधानमंत्री मोदी

ने पई ताव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के कामकाज को लगातार कसौटी पर कसते रहते हैं और अब अपने इन्हीं प्रयासों को आगे बढाते हुए वह मलेशियाई मॉडल से प्रेरणा ले रहे हैं जिसे उन्होंने ‘‘शानदार मिसाल’’ बताया है. अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रज्जाक के साथ कल हुई मुलाकात में मोदी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 10:51 AM

ने पई ताव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के कामकाज को लगातार कसौटी पर कसते रहते हैं और अब अपने इन्हीं प्रयासों को आगे बढाते हुए वह मलेशियाई मॉडल से प्रेरणा ले रहे हैं जिसे उन्होंने ‘‘शानदार मिसाल’’ बताया है.

अपने मलेशियाई समकक्ष नजीब रज्जाक के साथ कल हुई मुलाकात में मोदी ने कहा कि वे दक्षिणपूर्वी एशियाई देश की प्रदर्शन आकलन की व्यवस्था से बेहद प्रभावित हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद अकबरुद्दीन के अनुसार, मोदी ने रज्जाक को बताया कि उन्होंने इस विषय पर काम करने वाले मलेशियाई अधिकारियों से इस पर चर्चा की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज को कसौटी पर कसने का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

हालांकि यह एक शासनात्मक सुधार था, मोदी ने यह भी महसूस किया कि मलेशिया आर्थिक सुधारों के लिए भी तैयार रहा है. उन्होंने यह महसूस किया कि मलेशिया और भारत आवास जैसे क्षेत्रों में एकसाथ मिलकर काम कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version