सस्ती होगी वियाग्रा
क्या आप अपनी सेक्स लाइफ से नाखुश हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि वियाग्रा बनाने वाली कंपनी फाइजर का पेटेंट अब समाप्त हो गया है. पेटेंट के समाप्त हो जाने के बाद वियाग्रा का निर्माण कोई भी कंपनी कर सकेगी, जिसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो अपनी सेक्सलाइफ से परेशान हैं. अब यह […]
क्या आप अपनी सेक्स लाइफ से नाखुश हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि वियाग्रा बनाने वाली कंपनी फाइजर का पेटेंट अब समाप्त हो गया है.
पेटेंट के समाप्त हो जाने के बाद वियाग्रा का निर्माण कोई भी कंपनी कर सकेगी, जिसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो अपनी सेक्सलाइफ से परेशान हैं. अब यह दवा सर्वसुलभ होगी और इसकी कीमत भी घटेगी. पूरी दुनिया में दवा वियाग्रा सेक्स में क्रांति लाने के लिए जानी जाती है. इस दवा को 15 साल पहले बाजार में उतारा गया था.
दरअसल फाइजर कंपनी एक दवा का निर्माण करना चाहती थी जो दिल के सख्त हो सकें नसों को स्थिल कर सके. लेकिन जब इसका उपयोग किया गया तो इसके साइट इफेक्ट की जानकरी मिली. इस तरह वियाग्रा का निर्माण हुआ. इसके बाद इस दवा का बाजार बढ़ता चला गया. युवाओं में भी इस दवा की मांग अच्छी खासी रही है. अपने शुरूआती दस सालों में फ़ाइज़र की इस दवा ने 30 करोड़ पुरुषों को ग्राहक बना लिया था.