ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार जख्मी
गंभीर रुप से घायल दोनों बाइक सवार रेफर फोटो,नं.-2 घायल पवन सिंह),2 ए(घायल दर्शन रविदास,2 बी क्षतिग्रस्त बाइक.प्रतिनिधि, सोनो सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सोनो सिंचाई कॉलोनी के समीप गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घायल युवक 30 वर्षीय पवन सिंह पिता उपेंद्र […]
गंभीर रुप से घायल दोनों बाइक सवार रेफर फोटो,नं.-2 घायल पवन सिंह),2 ए(घायल दर्शन रविदास,2 बी क्षतिग्रस्त बाइक.प्रतिनिधि, सोनो सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर सोनो सिंचाई कॉलोनी के समीप गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घायल युवक 30 वर्षीय पवन सिंह पिता उपेंद्र सिंह लखनकियारी पंचायत के डुमरी गांव निवासी, दूसरा घायल 28 वर्षीय दर्शन रविदास इसी पंचायत के हड़वा पहाड़ी गांव का रहने वाला है. दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्क्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टीएन प्रसाद की देखरेख में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर बताया गया कि पवन व दर्शन सुबह डुमरी गांव से सोनो अपने हीरोहोंडा बाइक से सोनो आ रहा था. स्थानीय सिंचाई कॉलोनी के समीप चकाई की ओर जा रहे एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गया. ठोकर मारने के उपरांत ट्रक लेकर चालक फरार हो गया.