ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्यों की बैठक

फोटो,नं.- 7 (बैठक में भाग लेते ग्राम कचहरी संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, जमुई ग्राम कचहरी संघ के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय जयहिंद धर्मशाला के परिसर में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि ग्राम कचहरी सचिवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

फोटो,नं.- 7 (बैठक में भाग लेते ग्राम कचहरी संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, जमुई ग्राम कचहरी संघ के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय जयहिंद धर्मशाला के परिसर में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि ग्राम कचहरी सचिवों के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता को देखते हुए अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री के नाम से जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर से सेवा नियमित करने,नियमित वेतनमान देने,चिकित्सा अवकाश देने,ग्राम कचहरी सचिव के रुप में कार्यरत महिला सचिव को विशेषावकाश व मातृत्व अवकाश देने,मानदेय का भुगतान प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते के माध्यम से करने,आकस्मिक मृत्यु पर अनुदान लाभ देने,सेवा पुस्तिका संधारित करने,समूह बीमा की सुविधा प्रदान करने व ग्राम कचहरी की सेवा को खाली पदों पर समायोजित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन चलाया जायेगा. उन्होंने संघ के सभी सदस्यों से उक्त आंदोलन को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग देने की अपील की. इस अवसर पर गणेश राम,श्रवण मोदी, रोशन कुमार,सत्य नारायण प्रसाद दास,राजीव कुमार,अशोक कुमार सिंह,वीरेंद्र कुमार राम,पवन कुमार,मुन्ना कुमार राव समेत दर्जनों ग्राम कचहरी संघ के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version