Loading election data...

सोच-समझ कर देंगे वोट

अभियान : मझिआंव पहुंचा जागरूकता रथ, हुई नुक्कड़ सभा, लोगों ने कहा एलसीडी के माध्यम से मतदाताओं को राज्य के हालात के बारे में दी गयी जानकारी मझिआंव (गढ़वा) : प्रभात खबर का आओ हालात बदलें मतदाता जागरूकता रथ गुरुवार को मझिआंव पहुंचा. स्थानीय बस स्टैंड के पास नुक्कड़ सभा कर लोगों को मतदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:19 AM
अभियान : मझिआंव पहुंचा जागरूकता रथ, हुई नुक्कड़ सभा, लोगों ने कहा
एलसीडी के माध्यम से मतदाताओं को राज्य के हालात के बारे में दी गयी जानकारी
मझिआंव (गढ़वा) : प्रभात खबर का आओ हालात बदलें मतदाता जागरूकता रथ गुरुवार को मझिआंव पहुंचा. स्थानीय बस स्टैंड के पास नुक्कड़ सभा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. सभा में प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. मतों का प्रयोग अपने विवेक से इस प्रकार किया जाये, ताकि झारखंड में एक स्थिर सरकार बन सके.
श्री सिन्हा ने कहा कि स्थिर एवं मजबूत सरकार नहीं होने के कारण ही झारखंड का विकास नहीं हो सका है, जबकि झारखंड के साथ ही बने छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्य हमसे काफी आगे निकल गये. उन्होंने कहा कि स्थिर, मजबूत एवं अच्छी सरकार के अभाव में राज्य का पानी, बिजली, रोजगार, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसी मौलिक समस्याएं आज तक यथावत रह गयीं.
इसके पूर्व जागरूकता रथ में लगी एलसीडी के माध्यम से मतदाताओं को राज्य के हालात के संबंध में जानकारी दी गयी. सभा का संचालन विनोद पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर बलराम मेहता, उदय जॉनसन, कृष्णनंदन विश्वकर्मा, रमेश मिश्र, मनोज जायसवाल, जीतबंधन सोनी, विजय मेहता, गोवर्धन पाठक, मानिक ठाकुर, रामविलास प्रसाद, अखिलेश सिंह, संजय पांडेय,
शंकर सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
16 को अग्रवाल सभा का जागरूकता शिविर
रांची : अग्रवाल सभा व प्रभात खबर की ओर से रविवार को मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है. सभा के मंत्री मनोज बजाज ने कहा कि आयोजन अग्रवाल सभा के सभागार में 16 नवंबर को सुबह 11.30 बजे से होगा. सभा के अध्यक्ष अशोक नारसरिया व मंत्री मनोज बजाज ने समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है. शिविर के संयोजन का कार्यभार सभा के वरीय उपाध्यक्ष विनोद जैन को दिया गया है.
अग्रवाल सभा भी लेगा दौड़ में हिस्सा : प्रभात खबर की आओ हालात बदलें दौड़ में 15 नवंबर को अग्रवाल सभा के सदस्य भी हिस्सा लेंगे. अग्रवाल सभा ने इसकी स्वीकृति दे दी है. सभा ने उस दिन सुबह 7.30 बजे सभी लोगों से सैनिक बाजार प्रांगण में पहुंचने की अपील की है. सभा की ओर से आओ मतदान करेंगे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आयोजन के लिए सभा के कार्यक्रम निदेशक गौरव परशुराम पुरिया को मनोनीत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version