राज्य में बिखर गया यूपीएल

रांची : राज्य में यूपीए बिखर गया है. गंठबंधन में कोई तालमेल नहीं है. यूपीए घटक दलों को जहां प्रत्याशी मिल गया, उतार दे रहे हैं. यूपीए खेमा में पहले ही तीन सीटों पर दलों के प्रत्याशी आमने सामने हैं. गंठबंधन को लेकर तालमेल में बनी सीटों की सहमति के मायने नहीं रहे. गंठबंधन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:42 AM
रांची : राज्य में यूपीए बिखर गया है. गंठबंधन में कोई तालमेल नहीं है. यूपीए घटक दलों को जहां प्रत्याशी मिल गया, उतार दे रहे हैं. यूपीए खेमा में पहले ही तीन सीटों पर दलों के प्रत्याशी आमने सामने हैं. गंठबंधन को लेकर तालमेल में बनी सीटों की सहमति के मायने नहीं रहे. गंठबंधन में राजद ने 15 सीट मांगे थे.
संताल परगना के राजमहल पर दावा नहीं था. दलबदल की आंधी में भाजपा के विधायक अरुण मंडल राजद आ गये, तो राजद को भी राजमहल से प्रत्याशी मिल गया. राजमहल पर राजद का पहले दावा नहीं था, लेकिन अब वहां कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ राजद उम्मीदवार तानतनी के मूड में हैं.
राजद ने गंठबंधन में जिन सीटों पर दावा किया : कोडरमा, देवघर, गोड्डा, चतरा, हुसैनाबाद, गढ़वा, मनिका, लातेहार, सिमरिया, पांकी, जमुआ, बरकट्ठा, विश्रमपुर, पौडयाहाट और जरमुंडी.

Next Article

Exit mobile version