13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर से गंगोत्री व रवींद्र भगत ने भरा परचा

जुलूस में शामिल थे सैकड़ों कार्यकर्ता रांची : मांडर विधानसभा के लिए तीन प्रत्याशी विजय प्रकाश मिंज, गंगोत्री कुजूर, व रवींद्र नाथ भगत ने गुरुवार को नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं मांडर के एक प्रत्याशी सुरेश केरकेट्टा ने नामांकन पत्र खरीदा. इस दौरान रांची समाहरणालय में बड़ी संख्या में इनके समर्थक जुलूस की शक्ल में […]

जुलूस में शामिल थे सैकड़ों कार्यकर्ता
रांची : मांडर विधानसभा के लिए तीन प्रत्याशी विजय प्रकाश मिंज, गंगोत्री कुजूर, व रवींद्र नाथ भगत ने गुरुवार को नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं मांडर के एक प्रत्याशी सुरेश केरकेट्टा ने नामांकन पत्र खरीदा. इस दौरान रांची समाहरणालय में बड़ी संख्या में इनके समर्थक जुलूस की शक्ल में मौजूद थे.
भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के नामांकन के मौके पर पूर्व विधानासभा अध्यक्ष सीपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे. समाहरणालय में वह भी श्रीमती कुजूर के साथ मौजूद रहे. इससे पहले बड़ी संख्या में मांडर से रांची आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से प्रत्याशी का स्वागत किया.
इधर, रवींद्र भगत का भी रांची के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मांडर से आये कांग्रेस कार्यकर्ता पहले बिहार क्लब परिसर में जुटे और वहां अधिवक्ता और प्रमुख लोग समाहरणालय गये.
सिसई : गीताश्री उरांव ने भरे परचे
गुमला. सिसई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गीताश्री उरांव ने गुरुवार को नामांकन परचा दाखिल कर दिया है. वह सैकड़ों समर्थकों को लेकर गाजे-बाजे के साथ परचा दाखिल करने पहुंची थी. परचा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा: सिसई को आदर्श विधानसभा बनाना है. इस काम के लिए पार्टी और जनता ने एक बार और मौका दिया है. चुनाव जीतने के बाद पार्टी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है.मौके पर अमृता भगत, चुमनु उरांव, पंकज कुमार सेठ, मुरली आदि मौजूद थे.
दुलाल भुइयां व सिंड्रैला ने भी भरे परचे
जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां व घाटशिला सेकांग्रेस की प्रत्याशी सिंड्रैला बलमुचु ने भी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी और कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा. मौके पर सांसद व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु सहिच कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें