13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरती तो कार्रवाई : संपत

रांची : भारत के चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को झारखंड में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस संपत और उनकी पूरी टीम ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत जिलों के कमिश्नरी, आइजी, डीआइजी, डीसी और एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल के सीजेएम, मुख्य […]

रांची : भारत के चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को झारखंड में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीएस संपत और उनकी पूरी टीम ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत जिलों के कमिश्नरी, आइजी, डीआइजी, डीसी और एसपी के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल के सीजेएम, मुख्य आयकर आयुक्त, इनफोर्समेंट निदेशक और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को बुला कर कई निर्देश दिये. वहीं अधिकारियों को पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी. कहा: अधिकारियों पर आयोग की विशेष नजर है.

चुनाव में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई होगी. आयोग के अधिकारियों ने संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. वहां किये गये सुरक्षा के इंतजाम के बारे में पूछा. आयोग द्वारा दिये गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडियोर (एसओपी) के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. कहा कि गत लोकसभा चुनाव में एसओपी के निर्देशों को नहीं मानने के कारण ही दुमका में घटना हुई थी.

चुनाव को बाधित करने की आशंकाओं को गलत साबित करने और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाने के लिए एसओपी का कठोरता से पालन होना चाहिए. आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को शामिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों की सलाह भी ली. अभियान में मीडिया का अधिक से अधिक सहयोग लेने के निर्देश दिये गये. मतदान स्थल पर पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को 24 घंटे पहले से बहाल करने के लिए कहा. आयोग ने चुनाव कार्य में लगे लोगों को हर हाल में मताधिकार उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया.

चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पोस्टल वोट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में भारत के निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्म, डॉ नसीम जैदी, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा और महानिदेशक पीके दास समेत राज्य के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें