9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिकीकरण का कार्य शीघ्र समाप्त करने पर जोर

बर्नपुर: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के डायरेक्टर प्रोजेक्ट (डीपी) टीएस सुरेश ने इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) में चल रहे आधुनिकीकरण प्लांट के बचे हुए कार्यो को अविलंब पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि प्लांट हित में यह बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष स्टील उत्पादन करने […]

बर्नपुर: स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के डायरेक्टर प्रोजेक्ट (डीपी) टीएस सुरेश ने इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) में चल रहे आधुनिकीकरण प्लांट के बचे हुए कार्यो को अविलंब पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि प्लांट हित में यह बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष स्टील उत्पादन करने वाले कारखाने का कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के प्रयास में लगभग अधिकांश विभाग का कार्य पूरा हो चुका है.

लेकिन बचा हुआ कार्य जल्द पूरा कर उत्पादन आरंभ करना लक्ष्य होना चाहिए. वे शुक्रवार की दोपहर बेसिक ऑक्सिजन फार्नेस के दौरे के दौरान प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.

सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर आये श्री सुरेश ने गुरुवार को सुबह से संध्या तक प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों समेत मेकॉन अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नजर डालते हुए बचे हुए कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नये प्लांट के पूरा हो चुके विभागों के कार्यो की भी जानकारी ली.

शुक्रवार की सुबह उन्होंने सीइओ नरेंद्र कोठारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जहां मेकॉन के अधिकारियों से अब तक हुए कार्यो की विस्तृत जानकारी ली. दोपहर में बेसिक ऑक्सिजन फार्नेस पहुंचे श्री सुरेश ने बचे हुए कार्य जल्द पूरा करने की बात कही. जहां आइएसपी के इडी (प्रोजेक्ट) आरएन दास, इडी (वर्कर्स) आइसी साहू आदि मौजूद रहे.

प्लांट दौरे से लौट श्री सुरेश ने विडियो कॉनफ्रेसिंग नये प्लांट के एडवाइजर आरपी सिंह से की. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वे गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां से वापस के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें