पंडित नेहरू की 125 वीं जयंती मनायी गयी
फोटो, नं.- 9 (नेहरू जयंती में उपस्थित कांग्रेसी )जमुई . स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सीएल सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिभूषण सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. उनका मानना […]
फोटो, नं.- 9 (नेहरू जयंती में उपस्थित कांग्रेसी )जमुई . स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सीएल सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिभूषण सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. उनका मानना था कि इस देश का विकास युवाओं के कं धों पर निर्भर है. विकास योजनाओं में युवाओं को शामिल किये बगैर उसकी पूर्णता की कामना नहीं की जा सकती है. क्योंकि युवा इस देश की रीढ़ है. युवा आशा, उत्साह और ऊर्जा के प्रतीक है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू के सिद्धांतों पर चलना ही उनकी प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी शशिभूषण सिंह, रामाश्रय सिंह, मृत्युंजय पांडेय, तनोज सिंह, अजय सिंह, ब्रह्मदेव पासवान, किशोर साव, मुरारी सिंह, रामलोचन तमोली, रंजीत सिंह, जोगन यादव, सुधीर कुमार, विनय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.