भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
फोटो,नं.- 6 (बैठक में भाग लेते भाजपा कार्यकर्ता )जमुई . भाजपा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि भाजपा की ओर से एक नवंबर से सदस्यता अभियान चलाया […]
फोटो,नं.- 6 (बैठक में भाग लेते भाजपा कार्यकर्ता )जमुई . भाजपा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि भाजपा की ओर से एक नवंबर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑनलाइन सदस्यता की शुरुआत की गयी है. जिसका टॉलफ्री नंबर 18002662020 है. उन्होंने बताया कि 14 दिनों के अंदर लगभग दो करोड़ लोगों ने भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की है. कार्यकर्ता अभी से ही बिहार की जनता अराजकता और जंगल राज की ओर ले जाने वाली महागठबंधन की सरकार से तंग आ चुकी है. इस सरकार ने 12 नवंबर को अपने हक और अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंके. इस अवसर पर नगर महामंत्री बलभद्र शर्मा, मुरारी झा, राहुल भवेश, गाजी अंसारी, विनोद यादव, मोहन राम, दिनेश विश्वकर्मा, मुकुंद साव, मोहन ठाकुर, चुन्नू कुमार पंडित आदि मौजूद थे.