निगरानी की टीम ने धावा बोला
बरहट . दानापुर मंडल के जमुई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नयी दिल्ली रेलवे मंत्रालय भारत सरकार की निगरानी टीम ने धावा बोलकर आरक्षण टिकट काउंटर पर कार्यरत कर्मी सतीश कुमार के पास से तत्काल सेवा से संबंधित दो आरक्षण परची जब्त किया. जो पूर्वा एक्सप्रेस और विक्रमशीला एक्सप्रेस में नयी दिल्ली जाने के लिए […]
बरहट . दानापुर मंडल के जमुई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नयी दिल्ली रेलवे मंत्रालय भारत सरकार की निगरानी टीम ने धावा बोलकर आरक्षण टिकट काउंटर पर कार्यरत कर्मी सतीश कुमार के पास से तत्काल सेवा से संबंधित दो आरक्षण परची जब्त किया. जो पूर्वा एक्सप्रेस और विक्रमशीला एक्सप्रेस में नयी दिल्ली जाने के लिए सुरेश साव और अजय कुमार शर्मा का परची था. जबकि दूसरी परची जमुई से इलाहाबाद जाने के लिए सन्नी कुमार की थी. इस बाबत तीन सदस्यीय टीम के आरके तिवारी,एसपी जोशिया व रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच चल रही है. जांच के दौरान दोषी पाये जाने वाले विभागीय कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.