गरीबी दूर करेगी गरीब आदमी पार्टी की संजीता

संवाददाता, जमशेदपुर गरीब आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को संजीता शर्मा ने नामांकन किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन दर्ज किया. अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची संजीता शर्मा ने कहा कि वह चुनाव में जनता के बीच गरीबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 12:05 AM

संवाददाता, जमशेदपुर गरीब आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को संजीता शर्मा ने नामांकन किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन दर्ज किया. अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची संजीता शर्मा ने कहा कि वह चुनाव में जनता के बीच गरीबों को रोजगार दिलाने, महिलाओं को समाज में सामान्य भागीदारी सहित अन्य जन समस्याओं को दूर करने को लेकर जनता के बीच में जायेगी. स्वयं के पास नकद 10 हजार, पति के पास 20 हजार और स्वयं का 1. 50 लाख का बीमा पॉलिसी कराया है. आभूषण के नाम पर 50 हजार मूल्य के जेवरात है. संजीता एवं उसके पति के नाम एक आवासीय भवन है. जिसका बाजार मूल्य इस समय लगभग 5 लाख रुपये है. जबकि 55 हजार की देनदारी भी है. संजीता स्वयं सोशल वर्कर है, जबकि पति बिजनेस करते है. संजीता इंटर पास है.

Next Article

Exit mobile version