बन्ना, धान सहित 271 ने भरे परचे

झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन कुल 129 नामांकन हुआ. अंतिम दिन सबसे अधिक नामांकन सरायकेला में हुआ. यहां सबसे अधिक 20 उम्मीदवारों ने रांची पूर्वी में नामांकन कराया है. नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 5:49 AM
झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न
रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन कुल 129 नामांकन हुआ. अंतिम दिन सबसे अधिक नामांकन सरायकेला में हुआ. यहां सबसे अधिक 20 उम्मीदवारों ने रांची पूर्वी में नामांकन कराया है. नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी. सोमवार को नाम वापस लिया जा सकता है.
शक्ति प्रदर्शन कर बन्ना गुप्ता ने किया नामांकन
जमशेदपुर :कृषि मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी बाल किशुन मुंडा के समक्ष तीन सेट में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बन्ना के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां, प्रदेश सचिव अजय सिंह, रामाश्रय प्रसाद, मनोज यादव व अन्य मौजूद थे. इसके पूर्व कदमा से निकली रैली साकची आम बागान पहुंची. यहां श्री गुप्ता ने विकास कार्य को देखकर वोट देने की अपील की. इसके बाद श्री गुप्ता करीब 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ डीसी ऑफिस की ओर बढ़े. रैली में कार्यकर्ता झंडा, बैनर, गाजा-बाजा, घोड़ा लिये हुए थे. इस दौरान बेकाबू भीड़ ने डीसी ऑफिस के बाहर लगी बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गये, हालांकि डीसी ऑफिस में गिनती के कुछ लोगों को प्रवेश करने दिया गया.
पांच साल में लखपति से करोड़पति बने बन्ना गुप्ता
रांची नामकुम में बनाया नया मकान, जबकि कदमा बाजार के समीप पत्नी के नाम से टाटा लीज पर बनी बिल्डिंग, मैट्रिक पास की है डिग्री, घर में चार रायफल, दो पिस्तौल. खुद के पास नगद 64,875, पत्नी के पास 49,785 रुपये. चल संपत्ति 24.62 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 24.29 लाख रुपये, अचल संपत्ति 85 लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 3.24 करोड़ रुपये. बैंक 13.39लाख रुपये, पत्नी के नाम पर 5.06 लाख रुपये. वहीं 2009 में बन्ना के पास नगद 3.20 लाख व पत्नी के पास 2.80 रुपये था.
मांडर विधानसभा के लिए पांच ने किया नामांकन
रांची : झारखंड विधानसभा के द्वितीय चरण के तहत नामांकन के आज अंतिम दिन मांडर विधानसभा के लिए पांच प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. र्टिनिंग ऑफिसर के समक्ष अपने प्रस्तावक के साथ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस दौरान प्रत्याशियों के फोटोग्राफी और विडियोग्राफी दोनों करायी गयी. समय खत्म होने तक कुल 14 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया,जबकि तमाड़ विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. शुक्रवार को मांडर सीट से झामुमो के बुधवा उरांव,समाजवादी पार्टी के सुखमनी तिग्गा, निर्दलीय अजय तिर्की, पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने निर्दलीय, विनोद कुमार भगत ने समता पार्टी से नामांकन किया.
बुंडू से 14 प्रत्याशियों ने भरे परचे
बुंडू. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल सात प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इस तरह नामांकन करनेवालों की कुल संख्या 14 हो गयी. अंतिम दिन नामांकन करनेवालों में झामुमो से सलोमी टूटी, सपा से धन्नंजय सिंह मुंडा, बसपा से शुभुनाथ मुंडा, देश शक्ति पार्टी से घसिया उरांव, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से असरिता टूटी, निर्दलीय शिशिर कुमार सिंह मुंडा शामिल हैं.
तमाड़ से कांग्रेस प्रत्याशी सबसे धनी : 58-तमाड़ विधानसभा अजजा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र उरांव सबसे धनी हैं. उनके पास 2.72 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्णा पातर उर्फ राजा पीटर के पास 45 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है. आजसू प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा के पास सात लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं झाविमो प्रत्याशी महादेव रवि नाथ पहान के पास 15 लाख रुपये की संपत्ति है. झापा प्रत्याशी कालीचरण के पास 13.80 लाख एवं जेएमएम प्रत्याशी सलोमी टूटी के पास 46 हजार रुपये की संपत्ति है.
इन्होंने किया नामांकन
} आजसू पार्टी-विकास कुमार मुंडा } निर्दलीय -गोपाल कृष्ण पातर, उर्फ राजा पीटर } कांग्रेस पार्टी-डॉ प्रकाश चंद्र उरांव } झामुमो पार्टी-सलोमी टूटी } झाविमो पार्टी-महादेव रविनाथ पहान } भाकपा माले- लखीमनी देवी } मासस-यदुगोपाल मुंडा } बसपा- शंभुनाथ मुंडा } सपा -धन्नंजय सिंह मुंडा } झारखंड पार्टी-कालीचरण मुंडा उर्फ धन्नंजय } अखिल भारतीय झारखंड पार्टी-असरिता टूटी } देश शक्ति पार्टी-घसिया उरांव } निर्दलीय -शिशिर कुमार सिंह मुंडा} निर्दलीय -मंगल सिंह मुंडा
खूंटी से 16, तोरपा से 11 प्रत्याशी
खूंटी : खूंटी व तोरपा विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन खूंटी सें नौ व तोरपा से छह उम्मीदवारों ने परचा भरा. खूंटी से कुल 16 प्रत्याशियों ने, जबकि तोरपा से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. खूंटी विधानसभा सीट से भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा, कांग्रेस से डॉ पुष्पा सुरीन, बहुजन समाज पार्टी के मार्शल बारला, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के बुड़ाय मुंडा, झारखंड विकास मोरचा के जकरियस तिड़ू, राष्ट्रीय देशज पार्टी के राम शंकर ओड़ेया, समाजवादी कांग्रेस पार्टी के लुकीन मुंडा, विकसित भारत निर्माण पार्टी के जयतून टूटी, समाजवादी पार्टी के मदीराय मुंडा, निर्दलीय जितेंद्र मानकी, झारखंड पार्टी एनोस गुट के जूरा पहान, झारखंड मुक्ति मोरचा के जीदन होरो, बहुजन मुक्ति पार्टी के स्नेहलता कंडुलना, निर्दलीय उपेंद्र नाग, मसीह चरण मुंडा व रवि रंजन लकड़ा शामिल हैं.
इसी तरह तोरपा सुरक्षित सीट से भाजपा के कोचे मुंडा, कांग्रेस के पुनीत हेमरोम, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के समड़ोम टोपनो, झारखंड पार्टी के सुमन भेंगरा, निर्दलीय जितेंद्र चीक बड़ाइक, बहुजन समाज पार्टी के सुखराम टूटी, झारखंड मुक्ति मोरचा के पौलुस सुरीन, तृणमूल कांग्रेस की क्लमेंसिया हेमरोम, निर्दलीय सुभाष कोंगाड़ी, निर्दलीय विजय आइंद व राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के पौलूष डांग चुनावी मैदान में हैं. पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.
सुभाष ने हटिया से परचा भरा
रांची : नामांकन के पहले दिन हटिया विधानसभा से सीपीएम के सुभाष मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. श्री मुंडा के साथ काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष भी समाहरणालय आये थे. यहां पुलिस द्वारा मुख्य द्वार के समक्ष सभी को रोक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version