1185 बूथ अति संवेदनशील
रांची जिले के 2305 बूथों पर पड़ेंगे19,82,823 वोट रांची : राज्य में 319 मतदान केंद्र बदले गये हैं. इसकी सूची मंत्रिमंडल निर्वाचन ने जारी कर दी है. साहेबगंज में 25, दुमका में 12, देवघर में 14, गोड्डा में छह, कोडरमा में 25, हजारीबाग में 11, गिरिडीह में 51, बोकारो में छह तथा धनबाद में 41 […]
रांची जिले के 2305 बूथों पर पड़ेंगे19,82,823 वोट
रांची : राज्य में 319 मतदान केंद्र बदले गये हैं. इसकी सूची मंत्रिमंडल निर्वाचन ने जारी कर दी है. साहेबगंज में 25, दुमका में 12, देवघर में 14, गोड्डा में छह, कोडरमा में 25, हजारीबाग में 11, गिरिडीह में 51, बोकारो में छह तथा धनबाद में 41 केंद्र बदले जा रहे हैं. पू सिंहभूम में 16, सरायकेला-खरसावां में सात, प. सिंहभूम में 10, रांची में 31, खूंटी में 19, सिमडेगा में 12, लोहरदगा में दो, लातेहार में एक, पलामू में 13 तथा गढ़वा में 17 केंद्र बदले गये हैं.
153 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये
मंत्रिमंडल निर्वाचन ने 1500 मतदाताओं से अधिक वाले केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूरे राज्य में कुल 153 सहायक मतदान केंद्र होंगे. इसकी सूची जारी कर दी गयी है. साहेबगंज में दो, पाकुड़ में नौ, दुमका में 14, देवघर में चार, गोड्डा में तीन, कोडरमा में पांच, रामगढ़ में सात, बोकारो में 29 तथा धनबाद में 10 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पू सिंहभूम में चार, सरायकेला-खरसावां में सात, प सिंहभूम में 17, रांची में 14, खूंटी में एक,सिमडेगा में पांच तथा लोहरदगा में एक केंद्र बनाये गये हैं. लातेहार में 17, पलामू में तीन तथा गढ़वा में एक केंद्र होंगे.
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय व तृतीय चरण के तहत रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 1185 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं 514 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गये है. स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए इन बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.
सामान्य मतदान केंद्रों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. 19,82,823 मतदाता 2,305 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. इसमें 10,40,364 पुरुष और 9,43,124 महिला मतदाता शामिल है. द्वितीय चरण के तहत मांडर व तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने का समय खत्म हो गया है. इन क्षेत्रों से 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. कल नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. शुक्रवार को तृतीय चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो गया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय है. पहले दिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कही. वे शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.