सीएम पहुंचे सीएनआइ बिशप हाउस
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों के साथ बातचीत की. सीएनआई बिशप हाउस, बहुबाजार में हुई यह बैठक पौने दो घंटे तक चली. बिशप बीबी बास्के ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बैठक के बाद मंच के अध्यक्ष प्रेमचंद मुरमू ने बताया कि मुख्यमंत्री को आदिवासी, मूलवासियों व अन्य लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है.
वह समाज के हर तबके की खुशहाली चाहते हैं. बुद्धिजीवी मंच की ओर खनन और औद्योगिकीकरण के कारण बढ़ते पर्यावरण असुंतलन, पयर्टन उद्योग को बढ़ावा जैसी बातों को भी सामने रखा. प्रेमचंद मुरमू ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिपक्व सोच रखते हैं. बैठक में मंच के संयोजक वी माल्टो, रेव्ह अरुण बरवा, राजकुमार नागवंशी, हिलारियुस टोपनो, विकास सांगा, डॉ सरिता तिर्की, ज्योत्सना लकड़ा, डॉ रतन एक्का व अन्य शामिल थे.