दिग्गजों की सीटों पर रहेगी सबकी नजर
हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा चुनावी अखाड़े में, बाबूलाल मरांडी की सीट अभी तय नहीं सुनील चौधरी रांची : इस विधानसभा चुनाव में करीब तीन दर्जन से अधिक दिग्गज चुनावी अखाड़े में हैं. ये वो दिग्गज हैं, जो कभी न कभी झारखंड में मुख्यमंत्री या मंत्री का पद संभाल चुके हैं. तीन दिग्गज विधानसभा […]
हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा चुनावी अखाड़े में, बाबूलाल मरांडी की सीट अभी तय नहीं
सुनील चौधरी
रांची : इस विधानसभा चुनाव में करीब तीन दर्जन से अधिक दिग्गज चुनावी अखाड़े में हैं. ये वो दिग्गज हैं, जो कभी न कभी झारखंड में मुख्यमंत्री या मंत्री का पद संभाल चुके हैं. तीन दिग्गज विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. इन दिग्गजों के मैदान में होने से चुनाव का रोमांच बढ़ गया है.2009 में कई दिग्गज हारे थे.
वर्ष 2009 के चुनाव में झारखंड के कई मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था. ये एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2009 के चुनाव हारनेवाले दिग्गजों में जोबा मांझी, सत्यानांद भोक्ता, राधाकृष्ण किशोर, भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, रामचंद्र केसरी, गिरिनाथ सिंह, स्टीफन मरांडी, लालचंद महतो, जलेश्वर महतो व अपर्णा सेन हैं. इनमें कई लोग पार्टी बदल कर इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. राधाकृष्ण किशोर व लालचंद महतो भाजपा से, स्टीफन मरांडी व जोबा मांझी झामुमो से इस बार चुनाव लड़े रहे हैं.
वर्तमान विधायकों ने दल बदला
मंत्री रह चुके और वर्तमान में विधायक दिग्गजों ने इस बार चुनाव में अपने दल को भी बदल लिया है. गोपाल कृष्ण पातर जदयू में थे, जो इस बार निर्दलीय भिड़ रहे हैं. हेमलाल मुमरू व साइमन मरांडी झामुमो छोड़ भाजपा में चले गये. वहीं बंधु तिर्की टीएमसी में चले गये. हरिनारायण राय निर्दलीय जीते थे. अब वह झामुमो में चले गये हैं.