लोगों ने उठाया जांच की मांग
जमुई. खैरा प्रखंड क्षेत्र के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा मनीषा की संदेहास्पद मौत पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ,लोजपा जिला अध्यक्ष मो मोतीउल्लाह व लोजपा प्र्रवक्ता उपेंद्र आजाद ने जांच करवाने की मांग की है. इसके अलावे छात्रा की शव को मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. घटना […]
जमुई. खैरा प्रखंड क्षेत्र के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा मनीषा की संदेहास्पद मौत पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ,लोजपा जिला अध्यक्ष मो मोतीउल्लाह व लोजपा प्र्रवक्ता उपेंद्र आजाद ने जांच करवाने की मांग की है. इसके अलावे छात्रा की शव को मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. घटना को ले कर अग्रेतक कर्रवाई की जानकारी हेतु जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से पूछे जाने पर बताया कि इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल जा कर इसका निरीक्षण किया है.घटना को जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से लिया है. इसे लेकर अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व पांच सदस्यी टीम का गठन किया गया है. स्थानीय थाना को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को आरबीसी के पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है. घटना में दोषी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.