तीन माकपा नेता गिरफ्तार
बालुरघाट : एक पुराने मामले में पुलिस ने तीन माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया. पार्टी कार्यालय से गंगारामपुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. इनके नाम सुबल बसाक, बलराम घोष एवं अचिंत्य चक्रवर्ती हैं. जिले के ये बड़े कद के नेता बताये जा रहे हैं. इनमें से सुबल बसाक गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन भी हैं. […]
बालुरघाट : एक पुराने मामले में पुलिस ने तीन माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया. पार्टी कार्यालय से गंगारामपुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. इनके नाम सुबल बसाक, बलराम घोष एवं अचिंत्य चक्रवर्ती हैं. जिले के ये बड़े कद के नेता बताये जा रहे हैं.
इनमें से सुबल बसाक गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन भी हैं. पिछले वर्ष हुए को-ऑपरेटिव के चुनाव के दौरान पर पुलिस पर हमला करने के लिए मामला दायर किया था. उसी मामले में इनकी गिरफ्तारी की गयी है.
इसमें पूर्व मंत्री नारायण विश्वास का नाम भी शामिल है. उनके घर पर जब पुलिस ने छापा मारा, तो वे घर पर नहीं थे. पुलिस के मुताबिक, इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है. उसी के आधार पर ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है.