बराकर : बिरला अरविंद नगर स्थित व्यवसायी हर्ष केजरीवाल के आवास से शनिवार की सुबह चोर ने तीन कीमती मोबाइल फोन सेट उड़ा लिया. इसकी प्राथमिकी कुल्टी थाना में दर्ज करायी गयी है.
व्यवसायी श्री केजरीवाल ने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे सभी परिजन सोये हुए थे. उनकी मां दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली और वापस आकर देखा कि बाहर का दरवाजा बंद है परंतु अंदर का दरवाजा खुला पड़ा है.
शक होने पर उन्होंने सबको जगा कर इस बारे में पूछताछ की. तलाश करने पर पता चला कि कमरे के अंदर रखे तीन कीमती मोबाइल फोन सेट किसी ने उड़ा लिये. घटना की जानकारी बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शिबु अग्रवाल को दी गयी. सचिव ने बराकर फाड़ी प्रभारी को सूचित किया तथा कुल्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.