महादेव सिमरिया पैक्स की आमसभा आज
सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया पैक्स में रविवार को नव निर्वाचित पैक्स कमेटी की पहली आमसभा का आयोजन किया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए महादेव सिमरिया पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि महादेव सिमरिया स्थित पैक्स गोदाम में पूर्वाह्न 11 बजे आमसभा की शुरुआत […]
सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया पैक्स में रविवार को नव निर्वाचित पैक्स कमेटी की पहली आमसभा का आयोजन किया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए महादेव सिमरिया पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि महादेव सिमरिया स्थित पैक्स गोदाम में पूर्वाह्न 11 बजे आमसभा की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने आमसभा में प्रबंध समिति के सभी सदस्यों समेत महादेव सिमरिया पैक्स के सभी किसानों से शामिल होने की अपील की है.