शुधरेगी गांव की दिशा, होगा समुचित विकास : विडीयो
गिद्घौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में ग्रामीण विकास विभाग लारा गांवों को विकसित व विकासशील बनाने के लिए हमारा गांव हमारा देश योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कार्यक्रम में भाग ले रहे विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों […]
गिद्घौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में ग्रामीण विकास विभाग लारा गांवों को विकसित व विकासशील बनाने के लिए हमारा गांव हमारा देश योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कार्यक्रम में भाग ले रहे विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग लारा पंचायत स्तर पर गांवों को विकसित एवं समुन्नत बनाने की दिशा में कई तरह के विकासशील योजना चलाया जा रहा है. सरकार इस योजना के तहत अब विभिन्न क्षेत्रों से तालुल्क रखने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित कर वार्ड स्तर से अति महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर पूरा कराने का प्रयास करेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड उप प्रमुख साकेन्द्र साव, पतसंडा पंचायत मुखिया अशोक रविदास, प्रखंड कृषि समन्वयक कौशल किशोर, अवध बिहारी, जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी दिव्य विकास, प्रखंड लोक शिक्षा समिति के समन्वयक रामनरेश यादव के अलावे मनरेगा कर्मी, विकास मित्र, टोला सेवक, साक्षरता प्रेरक, किसान सलाहकार सहित कई बुद्घिजीवी मौजूद थे.