पौलुष सुरीन को समर्थन नहीं : पीएलएफआइ
रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के उत्तरी सब जोनल कमांडर राजेश ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तोरपा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी पौलुष सुरीन को समर्थन नहीं देने की घोषणा की है. राजेश ने कहा है कि पीएलएफआइ ने पूर्व में पौलुष सुरीन की मदद की थी, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने […]
रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के उत्तरी सब जोनल कमांडर राजेश ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तोरपा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी पौलुष सुरीन को समर्थन नहीं देने की घोषणा की है.
राजेश ने कहा है कि पीएलएफआइ ने पूर्व में पौलुष सुरीन की मदद की थी, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. संगठन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुरीन पर राज्यसभा चुनाव में रुपये लेकर क्रॉस वोटिंग करने, विकास कार्यो में कमीशन लेने और एक अपराधी संगठन झारखंड विलेज रिपब्लिकन ऑफ गार्ड के अपराधियों को संरक्षण देने समेत जमीन कारोबार से जुड़ने का आरोप लगाया है.