16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में 10 के परचे रद्द

दूसरा चरण : नाम वापसी की अंतिम तिथि कल, 31 का नामांकन रद्द रांची : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 31 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. इसमें खूंटी से चार, सिसई से दो, कोलेबिरा से एक, तोरपा से दो, मांडर से एक, बहरोगाड़ा से दो, घाटशिला से 10, पोटका […]

दूसरा चरण : नाम वापसी की अंतिम तिथि कल, 31 का नामांकन रद्द
रांची : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 31 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. इसमें खूंटी से चार, सिसई से दो, कोलेबिरा से एक, तोरपा से दो, मांडर से एक, बहरोगाड़ा से दो, घाटशिला से 10, पोटका से तीन, जुगसलाई से दो व पूर्वी जमशेदपुर से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया.
मांडर से समता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार भगत का नामांकन रद्द हो गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को स्क्रूटनी की गयी. रांची के मांडर व तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी.
मांडर विस क्षेत्र के उम्मीदवार विनोद कुमार भगत का नामांकन शपथ पत्र का कॉलम खाली रहने के कारण रद्द कर दिया गया. उन्हें शपथ पत्र पर नोटरी पब्लिक या प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर करवाना था, लेकिन अधूरा पाया गया.
भाजपा की गंगोत्री कुजूर, टीएमसी के बंधु तिर्की सहित 13 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये. वहीं तमाड़ के सभी 14 उम्मीदवारों के नामांकन परचे भी जांच के दौरान सही पाये गये. 17 नवंबर को दिन के तीन बजे तक नाम वापसी का अंतिम दिन है. तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न् आवंटित किये जायेंगे.
मांडर विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार
गंगोत्री कुजूर, बंधु तिर्की, देवकुमार धान, विजय प्रकाश मिंज, रवींद्र नाथ भगत, सुखमणि तिग्गा, अजय तिर्की, बुधवा उरांव, आनंद कुमार भगत, सुरेश केरकेट्टा, सुनील उरांव, शिवनाथ तिग्गा व हेमलता उरांव.
रांची व हटिया के लिए 11 परचे की हुई बिक्री
रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया. रांची, कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली के रिटर्निग अफसर व असिस्टेंट रिटर्निग अफसर कार्यालय में प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे, लेकिन तीन बजे तक एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे.
हालांकि प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की ओर से 11 मत पत्र खरीदे गये. मत पत्र खरीदने वालों में हटिया विधानसभा से तीन, खिजरी से चार, कांके से एक व रांची से तीन प्रत्याशी हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को एक भी परचा नहीं लिया गया. रविवार को समाहरणालय बंद रहने के कारण अब सोमवार से नामांकन पत्र प्रत्याशी खरीदेंगे.
पर्यवेक्षकों की सूची व मोबाइल नंबर जारी
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों की सूची व उनके मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे के हस्ताक्षर से सूची जारी की गयी है. कोई भी राजनीतिक दल अथवा आम लोग चुनाव से संबंधित सूचना पर्यवेक्षकों को दे सकते हैं. अवेयरनेस पर्यवेक्षक केए सागर (9470562608), तमाड़ के सामान्य पर्यवेक्षक छोटेलाल पासी (9470562755), मांडर के सामान्य पर्यवेक्षक पीबी यादव (9471166871), तमाड़ के पुलिस पर्यवेक्षक के जयारमण (9470562650), सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया व कांके के व्यय पर्यवेक्षक संदीप महेश्वरी (9470562611) तथा तमाड़ व मांडर विधानसभा के व्यय पर्यवेक्षक राजीव कंडपाल (9470562616) से संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें