15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम करेंगे मतदान, प्रभात खबर का जागरूकता रथ चतरा, सिमरिया व टंडवा पहुंचा

चतरा : प्रभात खबर की मुहिम ‘आओ हालात बदलें’ के तहत शनिवार को शहर में मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया़ इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. लोगों ने बिना किसी लालच के मतदान करने का संकल्प लिया. डीसी अमित कुमार ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की. उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक […]

चतरा : प्रभात खबर की मुहिम ‘आओ हालात बदलें’ के तहत शनिवार को शहर में मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया़ इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. लोगों ने बिना किसी लालच के मतदान करने का संकल्प लिया.

डीसी अमित कुमार ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की. उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने को कहा. वहीं एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने लोगों से बिना लालच व दबाव के मतदान करने की अपील की़

प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल समेत अन्य लोगों ने अपनी बातें रखीं. धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी फजलु रहमान ने किया़ इधर, चतरा के केसरी चौक पर भी कार्यक्रम हुआ. यहां समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार रखे. समाजसेवी बद्री प्रसाद वर्मा व सबिता बनर्जी ने कहा कि 14 वर्षो में राज्य का विकास नहीं हुआ़ लोग बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं. विज्ञापन प्रबंधक विजय बहादुर ने भी जनता के हित में कार्य करने वाले प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

जागरूक किया गया

टंडवा. शनिवार को जागरूकता रथ टंडवा पहुंचा. मौके पर प्रभात खबर रांची के संपादक विजय पाठक ने कहा कि एक बहुमूल्य मत में झारखंड का भविष्य लिखा है. उन्होंने लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के बिजनेस हेड विजय बहादुर ने किया़. मौके पर रामातार साहू, नयीमउद्दीन अंसारी, एराजा, तुलसी साव आदि मौजूद थे.

सिमरिया. सिमरिया के सुभाष चौक पर जागरूकता रथ का स्वागत किया गया़ लोगों से मतदान की अपील की गयी. मतदाताओं ने मजबूत सरकार के लिए मतदान करने की बात कही़ सिमरिया इंटर महाविद्यालय के सचिव सरयू राणा व व्याख्याता आनंद कुमार सिंह ने भी लोगों से वोट देने की अपील की.

अग्रवाल सभा में कार्यक्रम आज

रांची : प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘आओ हालात बदलें’ का आयोजन रविवार को अग्रसेन भवन में होगा. अग्रवाल सभा के साथ संयुक्त तत्वावधान में होनेवाले कार्यक्रम में अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जायेगा. यह जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष अशोक नारसरिया व मंत्री मनोज बजाज ने इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से शामिल होने की अपील की. वरीय उपाध्यक्ष विनोद जैन को संयोजक बनाया गया है.ज्यादा जानकारी के लिए 94315-88612 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें