Advertisement
सीमावर्ती इलाके में शुरू होगा अभियान
रांची : झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिल कर नक्सलियों के खिलाफ रांची और पलामू जोन में संयुक्त रूप से अभियान शुरू करेगी. अभियान की रूपरेखा शनिवार को जोनल आइजी एमएस भाटिया की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में अंतरराज्यीय स्तर की बैठक में तैयार की गयी. बैठक में पलामू जोन के आइजी ए […]
रांची : झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिल कर नक्सलियों के खिलाफ रांची और पलामू जोन में संयुक्त रूप से अभियान शुरू करेगी. अभियान की रूपरेखा शनिवार को जोनल आइजी एमएस भाटिया की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में अंतरराज्यीय स्तर की बैठक में तैयार की गयी.
बैठक में पलामू जोन के आइजी ए नटराजन और सरगुजा जोन के आइजी टी लांग कुमार उपस्थित थे. जोनल आइजी ने बताया कि पूर्व में गुमला में एसपी रैंक के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. चुनाव नजदीक है. पलामू और रांची जोन की सीमा छत्तीसगढ़ के साथ जुड़ती है, इसलिए अभियान चलाने के लिए इंटर स्टेट आइजी रैंक के पुलिस अफसरों की बैठक की गयी. बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिये गये हैं.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ- साथ सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाने की बात कही गयी. बैठक में सरगुजा, जसपुर और बारालंगा में अस्थायी चेक पोस्ट तैयार करने पर निर्णय लिया गया, ताकि दूसरे राज्यों से झारखंड आनेवाले वाहनों की जांच हो सके.
इसके साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य को नक्सलियों की सूची भी सौंपी गयी है. इससे यह फायदा होगा कि जब झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू होगा और नक्सली छत्तीसगढ़ की ओर भागेंगे, तब छत्तीसगढ़ पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. आइजी श्री भाटिया ने कहा कि अभी अभियान को कोई नाम नहीं दिया गया है.
एसपी रैंक के अफसरों को सौंपी गयी जिम्मेवारी
जोनल आइजी ने बताया कि अभियान की जिम्मेवारी रांची और पलामू जोन के सभी एसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपी गयी है. चुनाव के दौरान कोई घटना न हो, इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. संबंधित जिला के एसपी अपने स्तर से पहले से नक्सलियों के खिलाफ चला रहे हैं. संयुक्त अभियान कब से शुरू होगा. इसका खुलासा अभी आइजी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement