भाजपा नेताओं को टीपीसी से खतरा

नारायण भोक्ता को टिकट नहीं मिलने से भाजपा नेताओं से नाराज है टीपीसी रांची : लातेहार विधानसभा क्षेत्र से नारायण भोक्ता को भाजपा का टिकट नहीं देने से उग्रवादी संगठन टीपीसी भाजपा नेताओं से नाराज है. वहां टीपीसी के उग्रवादी भाजपा नेताओं को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. राज्य की विशेष शाखा के एसपी (सिक्युरिटी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:23 AM

नारायण भोक्ता को टिकट नहीं मिलने से भाजपा नेताओं से नाराज है टीपीसी

रांची : लातेहार विधानसभा क्षेत्र से नारायण भोक्ता को भाजपा का टिकट नहीं देने से उग्रवादी संगठन टीपीसी भाजपा नेताओं से नाराज है. वहां टीपीसी के उग्रवादी भाजपा नेताओं को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. राज्य की विशेष शाखा के एसपी (सिक्युरिटी) ने लातेहार एसपी को पत्र लिख कर यह आशंका जतायी है.

पत्र में लिखा गया है कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के नारायण भोक्ता पर लातेहार थाना में कई मामले लंबित हैं. उन पर न्यायालय से वारंट भी निर्गत है. इन वजहों से भाजपा का टिकट भोक्ता की जगह पर ब्रजमोहन राम को दिया गया. टिकट नहीं मिलने से टीपीसी भाजपा नेताओं से नाराज है. टीपीसी ने भाजपा के लातेहार जिलाध्यक्ष द्वारा चंदवा थाना के कामता सेरक रोड में पोकैया नाका पर कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य को बंद करा दिया है.

इस घटना के मद्देनजर टीपीसी उग्रवादियों द्वारा भाजपा के नेताओं को नुकसान पहुंचाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. विशेष शाखा के एसपी ने पत्र में एक व्यक्ति की भूमिका संदेहास्पद बताते हुए लातेहार एसपी से अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है. कहा है कि किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लातेहार के जिला राजनीतिक पदाधिकारियों और वीआइपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए. पत्र की प्रतिलिपि राज्य के डीजीपी समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारियों को भी भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version