Loading election data...

45 रणबांकुरे फिर उतरे चुनावी समर में

विवेक चंद्र रांची : पहले चरण के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में हैं. चुनावी समर में 45 रणबांकुरे फिर से दावं लगा रहे हैं. लातेहार और बिशुनपुर में सबसे कम पुराने चेहरे हैं. लातेहार से प्रकाश राम और बिशुनपुर से चमरा लिंडा ही पिछले चुनाव के बाद फिर से मैदान में उतरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:25 AM
विवेक चंद्र
रांची : पहले चरण के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में हैं. चुनावी समर में 45 रणबांकुरे फिर से दावं लगा रहे हैं. लातेहार और बिशुनपुर में सबसे कम पुराने चेहरे हैं. लातेहार से प्रकाश राम और बिशुनपुर से चमरा लिंडा ही पिछले चुनाव के बाद फिर से मैदान में उतरे हैं. इन दोनों को छोड़ इनके विधानसभा में कोई पुराना चेहरा नहीं होगा.
बिशुनपुर से 12 नये लोग चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं लातेहार में आठ नये प्रत्याशी मैदान में होंगे. डालटेनगंज, विश्रमपुर और भवनाथपुर में सबसे ज्यादा छह-छह पुराने चेहरे हैं. पहले चरण में प्रत्याशियों का प्रोफाइल भी बदला है. पांकी से निर्दलीय लड़ने वाले विदेश सिंह इस बार कांग्रेस से भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं छतरपुर से कांग्रेस के टिकट से लड़नेवाले राधाकृष्ण किशोर इस बार भाजपा से भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण में चुनावी रोमांच परवान पर होगा. यहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर होगी, वहीं नये चेहरे विधानसभा तक पहुंचने के लिए जोर लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version