प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफे यर एसोसिएशन की बैठक

फोटो,नं.- 5 (बैठक में भाग लेते एसोसिएशन के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक प्रखंड में सहयोग के लिए जिला से एक-एक पदाधिकारी को प्रभार दिया गया. जिसमें अलीगंज व सिकंदरा का प्रभार जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

फोटो,नं.- 5 (बैठक में भाग लेते एसोसिएशन के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई जिला प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक प्रखंड में सहयोग के लिए जिला से एक-एक पदाधिकारी को प्रभार दिया गया. जिसमें अलीगंज व सिकंदरा का प्रभार जिला सचिव डा. मनोज कुमार सिन्हा व मनोहर कुमार सिंह,खैरा व जमुई प्रखंड क ा प्रभार कोषाध्यक्ष बी अभिषेक, बरहट एवं लक्ष्मीपुर का प्रभार अमर सिंह, झाझा एवं गिद्धौर का प्रभार विजय पासवान, सोनो एवं चकाई का प्रभार लक्ष्मण झा को दिया गया. इस दौरान जिला सचिव मनोज सिन्हा ने सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक स्मारिका का प्रपत्र अवश्य जमा कर दें. आगामी 30 नवंबर को संघ के सदस्यों की बैठक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की जायेगी. जिसमें सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह,विश्वमोहन प्रसाद,नौशाद अख्तर,रजनीश कौशिक आदि संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version