छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो,नं.- 2 (सफाई करते स्कूली छात्र व शिक्षक )जमुई. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कू ल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ओर से रविवार को नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. शशिकांत दूबे ने बताया कि साफ -सफाई हेतु शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के चार दल का गठन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

फोटो,नं.- 2 (सफाई करते स्कूली छात्र व शिक्षक )जमुई. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कू ल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ओर से रविवार को नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. शशिकांत दूबे ने बताया कि साफ -सफाई हेतु शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के चार दल का गठन किया गया था. प्रथम दल के द्वारा कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक से लेकर अशोक नगर भवन तक,द्वितीय दल द्वारा कचहरी चौक से जिलाधिकारी आवास,तीसरे दल द्वारा कचहरी चौक से वीर कुंवर सिंह चौक और चौथे दल द्वारा कचहरी चौक से पूरे महाराजगंज में सफाई अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के दौरान सभी दल के सदस्यों द्वारा कूड़े-कचरों की सफाई की गयी और लोगों से अपने आसपास साफ -सुथरा रखने की अपील भी की गयी. उप प्राचार्य एमके झा ने बताया कि स्वच्छता में देवत्व का निवास होता है और स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. इस अभियान के दौरान छात्र-छात्रों द्वारा व्यवसायियों और लोगों को एक नीयत जगह पर अपने घरों व दुकानों का कचरा फेंकने की भी अपील की गयी. इस अवसर पर शिक्षक अरबिंद कुमार पांडेय,पूजा कुमारी, मिस प्रवीण,नवेंदु शेखर समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version