लोजपा के स्थापना दिवस की तैयारी
फोटो,नं.- 11 (बैठक में भाग लेते लोजपा कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई आगामी 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर रविवार को स्थानीय लोजपा कार्यालय में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी विजय […]
फोटो,नं.- 11 (बैठक में भाग लेते लोजपा कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई आगामी 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर रविवार को स्थानीय लोजपा कार्यालय में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए मेरे द्वारा आगामी 22 नवंबर को जमुई विधानसभा, 23 नवंबर को सिकंदरा विधानसभा,24 नवंबर को झाझा विधानसभा और 25 नवंबर को चकाई विधानसभा का भ्रमण किया जायेगा. जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार का पार्टी का स्थापना दिवस अपने आप में ऐतिहासिक होगा और कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद चिराग पासवान द्वारा किया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने और स्थापना दिवस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की भी अपील की. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता बदरुज्जमा बेग,वरिष्ठ लोजपा नेता अनिल सिंह,दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनिता पासवान,गौतम कुमार,अलाउद्दीन अंसारी,आनंदी तांती,मनोज यादव,उपेंद्र आजाद के अलावे बखौरी पासवान,प्रफुल्ल प्रकाश,सरोवर महतो,गंगा यादव आदि मौजूद थे.