सारदा घोटाला मामला : कुणाल घोष को अस्पताल से छुट्टी मिली, वापस जेल ले जाया गया

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद और सारदा घोटाले में आरोपी कुणाल घोष को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और उन्हें वापस जेल ले जाया गया.घोष ने शुक्रवार को प्रेसिडेंसी सुधार गृह (जेल) में कथित रुप से आत्महत्या करने की कोशिश की थी और उन्हें राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:48 PM
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद और सारदा घोटाले में आरोपी कुणाल घोष को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और उन्हें वापस जेल ले जाया गया.घोष ने शुक्रवार को प्रेसिडेंसी सुधार गृह (जेल) में कथित रुप से आत्महत्या करने की कोशिश की थी और उन्हें राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि घोष को वापस जेल भेजने की प्रक्रिया कडी सुरक्षा के बीच अस्पताल के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों में तालमेल के साथ पूरी की गयी.
प्रेसिडेंसी जेल और अस्पताल दोनों में से किसी के भी अधिकारी प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं थे.
घोष ने जेल में नींद की गोलियां खाकर कथित रुप से आत्महत्या की कोशिश की थी और इस मामले में जेल अधीक्षक, एक डाक्टर और ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version