नाबालिग लड़की का अपहरण
झाझा : थाना क्षेत्र के परासी गांव में घर वालों के साथ मारपीट कर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का एक समाचार मिला है. इस संदर्भ मे पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परासी गांव का […]
झाझा : थाना क्षेत्र के परासी गांव में घर वालों के साथ मारपीट कर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का एक समाचार मिला है. इस संदर्भ मे पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परासी गांव का दर्शन दास, पिता- बलराम रविदास विगत 21 जून को गांव के काली मंदिर में हो रहे अष्टयाम में भाग लेने गया हुआ था. तभी रात में 9 बजे उनकी पत्नी रोते चिल्लाते आयी एवं बतायी कि कारू दास पिता -हरिहर दास ,हरिहर दास पिता -स्व टेटु दास एवं लोचन देवी पति -राजेन्द्र दास घर मे घूस कर मुझे एवं मेरी नाबालिग पुत्री कंचन कुमार के साथ मारपीट करने लगा, और वापस लौटने के दौरान जबरन मेरी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को भी साथ लेते गये.
साथ ही घर में रखे इंदिरा आवास बनाने के लिए 15 हजार रुपया भी लेते गये. इस संदर्भ मे आरक्षी निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.