आइएस में अभिजीत ने मारी बाजी

बालुरघाट : आइएस के इलेक्ट्रिकल विभाग की परीक्षा में दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट बेलतला पार्क के अभिजीत दास ने 34वां मुकाम हासिल किया. वेबसाइट के जरिए यह खबर मिलते ही अभिजीत के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी. अभिजीत सिर्फ सर्वभारतीय स्तर में 34वां स्थान ही हासिल नहीं किया है बल्कि पूरे राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

बालुरघाट : आइएस के इलेक्ट्रिकल विभाग की परीक्षा में दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट बेलतला पार्क के अभिजीत दास ने 34वां मुकाम हासिल किया. वेबसाइट के जरिए यह खबर मिलते ही अभिजीत के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी.

अभिजीत सिर्फ सर्वभारतीय स्तर में 34वां स्थान ही हासिल नहीं किया है बल्कि पूरे राज्य में इलेक्ट्रिकल विभाग के एक सफल परीक्षार्थी हैं. अभिजीत वर्तमान में मालदा में वेस्ट बेंगल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर पद पर कार्यरत है.

अभिजीत के परिवारवालों का कहना है कि बचपन से ही उसे इंजीनियर बनने की ख्वाहिश है. उच्च माध्यमिक परीक्षा के बाद ज्वाइंट एंट्रांस में अच्छे रिजल्ट के बाद अभिजीत इंजीनियरिंग में मस्टर डिग्री के लिए यादवपुर युनिवर्सिटी में भरती हुआ. इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद अभिजीत विभिन्न कॉमपेटेटिव परीक्षा देना शुरू कर दिया.

आइइएस के लिए अभिजीत ने दिनरात एक कर दिया था. अभिजीत ने बताया कि काम के बीच बीच में वह पढ़ाई करता था. पढ़ाई के अलावा उसे रवींद्र संगीत सुनना बेहद पसंद है. पह अपनी सफलता से बेहद खुश है.

Next Article

Exit mobile version