चुनावी कामकाज को लेकर प्रशासन चिंतित
जलपाईगुड़ी : 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के चलते पंचायत चुनाव का कामकाज को लेकर जिला प्रशासन चिंता में पड़ गया है. अलीपुरद्वार से फालाकाटा, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी होकर सिलीगुड़ी जानेवाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. कोई भी यात्री समय पर गंतत्वय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस रास्ते से आवाजाही […]
जलपाईगुड़ी : 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के चलते पंचायत चुनाव का कामकाज को लेकर जिला प्रशासन चिंता में पड़ गया है. अलीपुरद्वार से फालाकाटा, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी होकर सिलीगुड़ी जानेवाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. कोई भी यात्री समय पर गंतत्वय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
इस रास्ते से आवाजाही करना मतलब मौत को दावत देना जैसा है. जिससे यात्रियों में गुस्सा फूट रहा है. ज्यादातर यात्री सड़क मार्ग छोड़ कर रेलवे मार्ग पर यातायात करने को मजबूर हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मती की मांग को लेकर बस व ट्रक मालिकों का सम्मिलित संगठन जलपाईगुड़ी जिला निजी बस ज्वाइंट एकशन कमेटी ने हाल ही में आंदोलन शुरू किया है.
संगठन के प्रवक्ता गौरव चक्रवर्ती ने बताया कि 26 जून को जलपाईगुड़ी के सभी रुटों पर बस व ट्रकों की आवाजाही बंद रखी जायेगी. उसदिन जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोका जायेगा. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बदहाल सड़क के चलते चुनाव के समय आपातकालीन स्तर पर फोर्स भेजना मुश्किल हो जायेगा.
जिलाशासक स्मारकी महापात्र ने बताया कि सड़क मरम्मती के लिए राज्य सरकार व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अवगत कराया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन के उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके अंसारी ने बताया कि 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने की योजना है.
इसलिए अभी तक कोई राशि आवंटित नहीं की गयी है. प्रबंधन राज्य के लोक निर्माण विभाग से मरम्मती के बारे में सोच रहा है. जिला लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि इस बारे में कोई निर्देशिका नहीं आया है. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.