तृणमूल की सभा के दौरान कांग्रेस ने की बमबाजी

मालदा : कांग्रेस के खिलाफ तृणमूल की चुनावी सभा में बाधा डालने का आरोप लगा है. चांचल दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को चांचल के चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत मैदान में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था. उस जनसभा में दोनों मंत्री सावित्री मित्र व कृष्णोंदु चौधरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मालदा : कांग्रेस के खिलाफ तृणमूल की चुनावी सभा में बाधा डालने का आरोप लगा है. चांचल दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार शाम को चांचल के चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत मैदान में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था.

उस जनसभा में दोनों मंत्री सावित्री मित्र व कृष्णोंदु चौधरी के अलावा तृणमूल के पर्यवेक्षक महुआ मित्र समेत स्थानीय तृणमूल नेता उपस्थित थे. सभा शुरू होते ही कांग्रेस समर्थित अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. बमबाजी के बारे में खबर मिलते ही चांचल के एसडीपीओ पिनाकी रंजन दास घटनास्थल पर पहुंच गये.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सभा मंच से 50 मीटर दूर अपराधियों ने कुछ बम फेंके. बमबाजी में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. तृणमूल नेताओं का कहना है कि चंद्रपाड़ा इलाके में कांग्रेस समर्थित अपराधी तृणमूल उम्मीदवारों को डरा रहे हैं. इस मामले में तृणमूल दल के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत दास ने 10 लोगों के खिलाफ चांचल थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

चांचल के कांग्रेस विधायक आसिफ मेहबूब का कहना है कि इस घटना के साथ कांग्रेस का कोई जुड़ा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version