अफगान नागरिक गिरफ्तार

मालदा : मालदा शहर के बीबीग्राम इलाके के एक घर से संदिग्ध अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. अफगान नागरिक का नाम ताज मोहम्मद (25) उर्फ खाइर उर्फ आता है. उसके पास से कोई वैध पासपोर्ट व वीजा नहीं मिला है. उसके पास से इंग्लिशबाजार पुलिस ने झारखंड के नकली वोटर कार्ड व दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मालदा : मालदा शहर के बीबीग्राम इलाके के एक घर से संदिग्ध अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. अफगान नागरिक का नाम ताज मोहम्मद (25) उर्फ खाइर उर्फ आता है. उसके पास से कोई वैध पासपोर्ट व वीजा नहीं मिला है.

उसके पास से इंग्लिशबाजार पुलिस ने झारखंड के नकली वोटर कार्ड व दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. पुलिस को शक है कि उसका ताल्लुकात किसी आतंकी संगठन से हो सकता है. पूछताछ के लिए सोमवार को सिलीगुड़ी से सेंट्रल आइबी की विशेष टीम मालदा आ रही है.

आज ताज मोहम्मद को मालदा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे उसे सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. उसके खिलाफ 14 एबीएफ (अवैध अनुप्रवेश) व 468, 471 धारा के तहत मालदा दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार ताज मोहम्मद इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के बीबीग्राम इलाके के नीलकोठी नामक एक घर में किराये पर रह रहा था. यहां से बीच बीच में वह झारखंड व नेपाल यातायात करता था. शनिवार रात को गुप्त रूप से खबर पाकर इंग्लिशबाजार थाना पुलिस उसे गिरफ्तार किया.

उसने अपने आप को अफगानिस्तान के काबलु इलाके के नागरिक के रूप में स्वीकार किया है. लेकिन उसके वोटर कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस में अलग अलग नामों ने पुलिस का संदेह बढ़ा दिया है. किस मकसद से वह मालदा आया था, इस बारे में पुलिस जांच में जुट गयी है.

पूछताछ के क्रम में पता चला कि ताज 11 महीने पहले भारत आया था. मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version