वैश्य समाज ने की मतदान की अपील

रांची : विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समुदाय के 10 उम्मीदवारों को निर्वाचित करने का आह्वान झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने किया है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, प्रधान महासचिव मुरारीलाल गुप्ता और अन्य ने हैंड आउट जारी किया है. कहां है कि सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:01 AM
रांची : विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समुदाय के 10 उम्मीदवारों को निर्वाचित करने का आह्वान झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा ने किया है. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, प्रधान महासचिव मुरारीलाल गुप्ता और अन्य ने हैंड आउट जारी किया है.
कहां है कि सभी पार्टियों ने वैश्य समुदाय को अहमियत दी है. नेताओं ने प्रत्याशियों के समर्थन में मोरचा के केंद्रीय प्रभारी और प्रभारियों से विधानसभा क्षेत्र में जाकर समाज के लोगों से वोट देने की अपील करने का आग्रह किया है. नेताओं ने कहा है कि सभी पार्टियों के केंद्र में 40 प्रतिशत आबादी वाला वैश्य समुदाय है.
मोरचा ने पहले चरण के चुनाव में डालटेनगंज से झाविमो के आलोक चौरसिया, गढ़वा से झाविमो के वीरेंद्र साहू, भवनाथपुर से पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, भवनाथपुर से निर्दलीय ब्रrादेव प्रसाद, लातेहार से भाजपा के ब्रजमोहन राम, छत्तरपुर से भाजपा के राधाकृष्ण किशोर, लोहरदगा से आजसू-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी कमल किशोर भगत, कांग्रेस के विनोद किस्पोट्टा आदि को वोट देने की अपील की. और चतरा से भाजपा के जयप्रकाश भोक्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version