चुनाव मैदान में एलएलबी से लेकर नन मैट्रिक तक
जमशेदपुर : चुनाव मैदान में एलएलबी से लेकर नन मैट्रिक तक अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास और पोटका से अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के उम्मीदवार गणोश टुडू एलएलबी पास हैं. वहीं जुगसलाई से झामुमो उम्मीदवार मंगल कालिंदी नौवीं पास हैं, जबकि जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी महमूद अली, पोटका […]
जमशेदपुर : चुनाव मैदान में एलएलबी से लेकर नन मैट्रिक तक अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास और पोटका से अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के उम्मीदवार गणोश टुडू एलएलबी पास हैं.
वहीं जुगसलाई से झामुमो उम्मीदवार मंगल कालिंदी नौवीं पास हैं, जबकि जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी महमूद अली, पोटका की दिपाली सरदार साक्षर हैं.
पुष्पा बोयपाई, अल्हन मार्डी, रेखा महतो बी कॉम, संजीव आचार्या एवं नरेश मुमरू बीएसएसी, मेनका सरदार बीए ऑनर्स, दुखनी मायी सरदार बीए पार्ट 2, रामचंद्र सहिस बीए पार्ट 1, अभय सिंह और दुलाल भुइयां बीए पास हैं, जबकि चैइतु राम एवं माया सिंह एमए पास हैं. चुनाव मैदान में आठ से ज्यादा इंटर पास, 12 मैट्रिक पास हैं. जुगसलाई के उम्मीदवार मिहिर कुमार रुहीदास मैट्रिक पास हैं, लेकिन वे चिकित्सक हैं. 13 उम्मीदवार नन मैट्रिक हैं.