रांची में नरेंद्र मोदी की सभा दिसंबर के पहले सप्ताह में!

रांची : झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की दो सभाएं हो सकती हैं. इसके लिए 21 नवंबर की तिथि तय की गयी है. प्रधानमंत्री उस दिन डालटनगंज और चंदवा में सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पार्टी और जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:45 AM
रांची : झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की दो सभाएं हो सकती हैं. इसके लिए 21 नवंबर की तिथि तय की गयी है. प्रधानमंत्री उस दिन डालटनगंज और चंदवा में सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पार्टी और जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की एक दर्जन से अधिक सभा करने की योजना तैयार कर रखी है. कोशिश की जा रही है कि प्रत्येक जिले में इनकी सभा हो. पार्टी की ओर से अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की सभा कराने के लिए तिथि और स्थान का चयन किया जा रहा है. पार्टी रांची में एक से छह दिसंबर के बीच मोदी की सभा कराना चाहती है. इसके लेकर प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है, जिसे पीएमओ भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति के बाद तारीख की घोषणा की जायेगी.
मोदी के 21 को पहुंचने की संभावना को लेकर अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 नवंबर को रांची आने की संभावना को देखते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने अलर्ट जारी किया है. एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बताया है कि प्रधानमंत्री 21 नवंबर को रांची पहुंच सकते हैं. ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि एसएसपी ने अलर्ट में इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि प्रधानमंत्री रांची क्यों आ रहे हैं.
भाजपा ही स्थिर सरकार दे सकती है : मिश्र
रांची : लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि झारखंड में इस बार बहुमत की सरकार बनेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य में भाजपा ही स्थिर सरकार दे सकती है. विकास के लिए स्थिर सरकार का होना आवश्यक है. श्री मिश्र एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी फैक्टर बहुत है. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से कार्य सुगमता से होता है.

Next Article

Exit mobile version