कानो (नाइजीरिया) : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के एक मोबाइल फोन बाजार में कम से कम 13 लोग उस समय मारे गए जब एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उडा लिया. इस आत्मघाती हमले में 65 लोग घायल भी हुए हैं.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि कल शाम बाउची राज्य के अजारे में यह हमला उस समय हुआ जब दुकानदार दुकानों को बंद करने की तैयारी कर रहे थे. विस्फोट से इलाका दहल उठा. बाउची पुलिस के प्रवक्ता हरुना मोहम्मद ने एक बयान में 13 लोगों के मारे जाने और 65 अन्य के घायल होने की बात कही है.
हालांकि अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकी संगठन बोको हराम इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना कल शाम स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 50 मिनट के आसपास हुई.