वाशिंगटन : खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अमेरिकी सहायता कर्मी अब्दुल-रहमान कासिग की वीभत्स हत्या किए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुख व्यक्त किया है और सिर कलम करने की इस घटना को निंदनीय करार दिया है.
कासिग की हत्या के वीडियो की अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से पुष्टि हो जाने के बाद कल ओबामा ने एक बयान में कहा कि आईएसआईएल की कार्रवाई से लगता है ‘‘उनकी किसी में कोई आस्था नहीं है.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘आज हम एक साथ शोक मना रहे हैं, अभी हम अच्छाई की अदम्य भावना और अब्दुल-रहमान कासिग की दृढता इच्छाशक्ति की रौशनी को भी याद कर रहे हैं जो मानवता को एकजुट करेगी और आईएसआईएल के अंधकार पर प्रकाश अधिक प्रभावी होगा.’’
अब्दुल रहमान कासिग के माता-पिता और उनके परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुये और अपनी संवेदना में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम दुख की इस घडी में उनकी पीडा का अंदाजा नहीं लगा सकते. अब्दुल-रहमान को एक आतंकवादी समूह ने हमसे एक निंदनीय कार्रवाई में छीन लिया है जिसे दुनिया अमानवीय मानती है.’’ आस्ट्रेलिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद आस्ट्रेलिया से अमेरिका के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के रवाना होने के कुछ मिनट बाद यह वीडियो सामने आया.
कासिग :26: को पिछले साल सीरिया में चिकित्सा सहायता में मदद करने के दौरान पकड लिया गया था। उसके दोस्तों ने बताया कि उसने बंधक रहने के दौरान इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था और अपना नाम अब्दुल रहमान रख लिया था.